नई दिल्ली। मिजोरम में नॉर्थ ईस्ट डेमोक्रेटिक अलायंस (NEDA) का सहयोगी सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion)का समर्थन करेगा। यह जानकारी लोकसभा सांसद सी लालरोसांगा (Lok Sabha MP C Lalrosanga) ने दी है।
पढ़ें :- UP Legislature Session : गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर यूपी विधानसभा में हंगामा, सपा विधायकों ने जमकर की नारेबाजी
केंद्र की विफलता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
लालरोसांगा ने गुरुवार को कहा कि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगा। उन्होंने कहा कि वह मणिपुर सरकार और पड़ोसी राज्य में जातीय हिंसा से निपटने में केंद्र की विफलता के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान करेंगे।
भड़की हिंसा की स्थिति को संभालने में असफल रही
उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का समर्थन करूंगा। ऐसा इसलिए नहीं है कि मैं कांग्रेस का समर्थन करता हूं या भाजपा के खिलाफ जाना चाहता हूं। बल्कि मणिपुर में भड़की हिंसा की स्थिति को संभालने में असफल रही सरकार खासतौर से राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध दर्ज कराने के लिए समर्थन करूंगा।
बैठक में लिया गया फैसला
सांसद सी लालरोसांगा (MP C Lalrosanga) नेने कहा कि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) संघर्षग्रस्त मणिपुर में जो जातीय लोगों की स्थिति से बहुत आहत है। इस बारे में पार्टी अध्यक्ष जोरमथांगा (Party President Zoramthanga), मिजोरम के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं के साथ चर्चा की गई और अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) का समर्थन करने का फैसला लिया गया। वहीं, एमएनएफ के राज्यसभा सांसद के वनलालवेना, जो हमेशा से ही मणिपुर मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए आ रहे हैं, ने कहा वह स्थिति से निपटने के सरकार के तरीके के खिलाफ संसद में अपनी आवाज उठाना जारी रखेंगे।