Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. चाहे कितनी ही चिपचिप गर्मी क्यों न हो स्किन दिखेगी ग्लोईंग और निखरी, बस लगा लें ये फेसपैक

चाहे कितनी ही चिपचिप गर्मी क्यों न हो स्किन दिखेगी ग्लोईंग और निखरी, बस लगा लें ये फेसपैक

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है।इससे पहले चिपचिपी गर्मी शुरु हो जाय घर में ऐसे फैसपैक बना कर रख लें। जिसे लगाने से स्किन सॉफ्ट, ग्लोईंग और निखरी हुई नजर आये। साथ ही चेहरे पर मुहांसे और धूप की वजह से होने वाली टैनिंग, पिंगमेंटेशन और डलनेस से छुटकारा मिलेगा। आज हम आपको कुछ ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे है जो गर्मियों में आपकी स्किन को ठंडक पहुंचाने में मदद करेंगे और निखार के साथ चमक आयेगी।

पढ़ें :- चेहरे पर इस्टंट ग्लो और अंदर से साफ करता है स्टीम, दूर होती हैं कई स्किन प्रॉब्लम्स

मुल्तानी मिट्टी गर्मियों में चेहरे के लिए सबसे फायदेमंद होती है।यह स्किन को ठंडक पहुंचाने में मदद करती है। इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते है। मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर में गुलाब जल मिला लें। इसे चेहरे पर पंद्रह मिनट तक लगाकर रखें।मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है।

इसके अलावा गर्मियों में केले और पपीते का फेसपैक लगा सकती है। केले और पपीते को मैश करके इसमें एक चम्मच शहद मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगा कर बीस मिनट तक के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानीसे धो लें। इस फेसपैक से स्किन मॉइस्चराइज करता है। साथ ही नेचुरल ग्लो भी लाता है।
इसके अलावा आप गुलाब जल को चेहरे पर कॉटन की मदद से लगा सकती है। डेली सुबह और रात में कॉटन में गुलाब दल लेकर लगा लें। आप स्प्रे भी कर सकते है।

एलोवेरा स्किन की तमाम समस्याओं के लिए रामबाण है। इसका जेल चेहरे पर लगाकर पंद्रह मिनट तक लगा रहने दे।फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे टैनिंग, रेडनेस और स्किन में खुजली और रैशेज से छुटकारा मिलता है।

पढ़ें :- Dead skin problem: डेड स्किन से हैं परेशान तो कीचन में मौजूद इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा छुटकारा, लगाते ही चमक जाएगी स्किन
Advertisement