नई दिल्ली। अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के जंगलों में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इस आग की वजह से काफी सारे हॉलीवुड सितारों को अपना-अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं लॉस एंजिल्स में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने भी वहां से लाइव नजारा शेयर किया है।
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
Video-लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, वीडियो शेयर कर सुनाई आप बीती, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस#NoraFatehi #California #californiafires pic.twitter.com/YE9SqlgFui
— santosh singh (@SantoshGaharwar) January 9, 2025
नोरा फतेही (Nora Fatehi) भी लॉस एंजिल्स में लगी इस भीषण आग में फंस गई थीं, जिसके कारण उन्हें पल भर पहले मिले नोटिस के साथ ही अपना घर खाली करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो काफी डरी हुई थीं। उन्होंने LA की इस भयावह हालात को क्रेजी बताया। यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने LA मेंशन से थोड़ी दूरी पर पहाड़ियों में लगी आग की झलक दिखाई है।
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से बाहर निकल रही हूं
नोरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी परेशानी शेयर की है। उन्होंने कहा, कि मैं LA में हूं और जंगल में लगी आग बहुत भयानक है। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। यह क्रेज़ी है। हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का नोटिस मिला है। इसलिए, मैंने जल्दी से अपना सारा सामान पैक किया और मैं यहां से बाहर निकल रही हूं।’
नोरा बोलीं- एयरपोर्ट के पास ही रहूंगी मैं
उन्होंने कहा कि वह एयरपोर्ट के पास ही रहने का प्लान कर रही हैं जल्द से जल्द फ्लाइट पकड़ने की कोशिश करेंगी। नोरा ने कहा कि मैं एयरपोर्ट के पास ही रहूंगी, क्योंकि आज मेरी फ्लाइट है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे पकड़ लूं। मुझे उम्मीद है कि यह कैंसिल नहीं होगी क्योंकि ये सब काफी डरावना है। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है। मैं आप लोगों को अपडेट देती रहूंगी। उम्मीद है कि मैं समय पर बाहर निकल पाऊंगी।’ इससे पहले नोरा ने एक कार से आग की झलक दिखाते हुए एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो की झलक दिखाते हुए उन्होंने लिखा था, ‘LA में लगी आग अभी बहुत भयानक है, मुझे उम्मीद है कि सभी लोग ठीक होंगे।’