Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. North Korea Garbage Balloons : उत्तर कोरिया ने सियोल में फिर कचरे से भरे गुब्बारे गिराए

North Korea Garbage Balloons : उत्तर कोरिया ने सियोल में फिर कचरे से भरे गुब्बारे गिराए

By अनूप कुमार 
Updated Date

North Korea Garbage Balloons : उत्तर कोरिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।  दक्षिण कोरिया में उत्तर कोरिया द्वारा एक बार फिर कचरे से भरे गुब्बारे गिराए गए। खबरों के अनुसार, उत्तर कोरिया ने एक बार फिर दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर में बृहस्पतिवार को कचरे से भरे गुब्बारे गिराए। दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने मई के अंत में दक्षिण कोरिया की ओर कचरे से भरे गुब्बारे भेजना शुरू किया था, जिसके बाद से उसने अब दूसरी बार इस तरह के गुब्बारे भेजे।

पढ़ें :- GPS Jamming Attack : किम जोंग ने दक्षिण कोरिया पर किया जीपीएस जैमिंग अटैक; हवा में ही टकरा सकती थी दर्जनों फ्लाइट्स

खबरों के अनुसार, दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने बताया कि उत्तर कोरिया की ओेर से राष्ट्रपति भवन परिसर में बृहस्पतिवार को कचरे से भरे गुब्बारे गिराए गए, हालांकि इनमें कोई खतरनाक वस्तु नहीं थी। यह तत्काल पता नहीं चल पाया कि उत्तर कोरियाई गुब्बारे के गिरने के समय राष्ट्रपति यून सुक-योल परिसर में मौजूद थे या नहीं। गुब्बारे से गिराए गए कचरे के साथ राष्ट्रपति यून और उनकी पत्नी किम कियोन ही की आलोचना वाले पर्चे भी थे। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया के पास खास स्थानों को निशाना बनाकर गुब्बारे गिराने के लिए संभवतः अत्याधुनिक तकनीक का अभाव है।

Advertisement