बॉलीवुड फिल्मों में आपने सितारों को हथियारों के साथ खेलते हुए देखा ही होगा. लेकिन बॉलीवुड के बहुत से सितारे अपनी फिल्म को मजेदार बनाने के लिए हथियारों का इस्तेमाल करते हैं. आपको बाजनकर हैरानी होगी कि इनमें से कई सितारे असल जिंदगी में भी गन रखना पसंद करते हैं.
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
आपको बता दें, अपनी सेफ्टी के लिए ये सितारे जेब में लाइसेंसी बंदूक रखते हैं ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं.
गोविंदा
अपनी हिफाजत के लिए गोविंदा भी घर में बंदूक रखते हैं. हालांकि गोविंदा की ये बंदूक उनके लिए ही आफत बन गई है. हाल ही में गोविंदा ने अपनी ही बंदूक से खुद को घायल कर लिया है.
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास भी घर में एक लाइसेंसी गन है.
सनी देओल
गदर 2 स्टार सनी देओल के पास भी खुद की लाइसेंसी बंदूक है. सनी देओल ने अपनी सिक्योरिटी के लिए इस गन को पास रखा है.
पूनम ढिल्लों
पढ़ें :- Bigg Boss 19 : ‘बिग बॉस 19’ शो अपने आखिरी पड़ाव पर, फिनाले से पहले विकिपीडिया ने सुना दिया फैसला, वोटिंग ट्रेंड में आया ट्विस्ट
बॉलीवुड अदाकारा पूनम ढिल्लों भी अपने पास एक गन रखती हैं. एक इंटरव्यू में पूनम ढिल्लों ने इस बात का खुलासा किया था.
सलमान खान
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है. ऐसे में सलमान खान ने भी अपने साथ गन रखनी शुरू कर दी ताकि वो अपनी रक्षा खुद कर सकें.
शाहरुख खान
बताया जाता है कि ठाकरे परिवार की एक पार्टी में शाहरुख खान को बंदूक के साथ देखा गया था. जिसके बाद शाहरुख खान की इस गन को जब्त कर लिया गया था. हालांकि शाहरुख खान ने कभी भी अपनी गन के बारे में बात नहीं की है.