IND vs SL 3rd ODI: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार 4 अगस्त को वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया है। इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते 240 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पूरी भारतीय टीम 208 के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस तरह से श्रीलंका ने दूसरे वनडे को 32 रन से जीतते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, अब भारत के लिए सीरीज हारने के साथ-साथ 27 साल का रिकॉर्ड भी खतरे में पड़ गया है।
पढ़ें :- साउथ अफ्रीका की पारी 270 रनों पर सिमटी, कुलदीप-प्रसिद्ध ने झटके 4-4 विकेट
दरअसल, भारत ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। इसके अलावा, साल 2006 से भारत लगातार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत रहा है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर तीसरे वनडे में सीरीज के साथ-साथ 27 साल के रिकॉर्ड को बचाने का भी दबाव होगा। वहीं, दूसरे वनडे में भारत के खिलाफ श्रीलंका की यह जीत 1108 दिनों बाद आयी है। इससे पहले श्रीलंका ने जुलाई 2021 में भारत को वनडे में मात दी थी। बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच बुधवार 7 अगस्त को खेला जाएगा।