Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज के विद्यालय में नामांकन शून्य होने पर 65 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

महराजगंज के विद्यालय में नामांकन शून्य होने पर 65 प्रधानाध्यापकों को नोटिस

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय व कम्पोजिट विद्यालयों में बच्चों का नामांकन नहीं कराने वाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों की मुसीबत बढ़ गई है। कक्षा एक में एक भी नामांकन नहीं कराने पर बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 65 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण तलब कर तीन दिन में आख्या मांगी है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कहा है कि बच्चों का नामांकन शून्य होना शासन की मंशा के विपरित है। साथ ही यह दायित्वों में घोर लापरवही है। इसमें बृजमनगंज ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय पुरैना, सोनचिरैया, दौलतपुर,धानी के बैसार,चरगावा, हथिगरवा,बरडार, बरजी,महदेवा प्रथम,शिववरनजोत,शिकारगढ़,लक्ष्मीपुर के रामनगर, थरौली बुजुर्ग,अड्डा बाजार,एकमा बकैडिहा, कोलहुआ शिहोरवा,सदर के केवलापुर,जगपुर टोला बरियहवा,सतभरिया, सेमरहिया,सिंहपुर टोला जनकपुर समेत कई विद्यालयों पर कक्षा एक में एक भी बच्चे पंजीकृत नहीं है। शासन स्तर से इसकी समीक्षा के बाद सूची जिले पर भेजी गई। जिसके बाद बीएसए ने इन 65 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व उससे संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण व आख्या तलब किया है।

Advertisement