पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की रजानीति का तापमान बढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए के साथ आ गए हैं और सरकार बना लिए हैं। इन सबके बीच नीतीश कुमार को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं। राजद प्रमुख लालू यादव का बड़ा बयान आया है। नीतीश कुमार को दोबारा मौका देने पर लालू प्रसाद यादव ने कहा, “अब आएंगे तो देखेंगे, खुला ही रहता है दरवाजा…“
पढ़ें :- हम दो बार गलती से उन लोगों के साथ चले गये थे लेकिन अब...नीतीश कुमार का लालू यादव को जवाब
बता दें कि, बीते दिनों बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर हुआ था। इंडिया गठबंधन को झटका देते हुए नीतीश कुमार एनडीए के साथ चले गए थे। इसके बाद वहां पर उन्होंने एनडीए के साथ मिलकर सरकार बना ली थी। इसके बाद से वहां पर कई तरह की चर्चाएं चल रहीं हैं।