Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब केजरीवाल सरकार को बताना होगा शराब घोटाले का ये पैसा कहां गया? मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिलने पर भाजपा का तंज

अब केजरीवाल सरकार को बताना होगा शराब घोटाले का ये पैसा कहां गया? मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिलने पर भाजपा का तंज

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इसके बाद भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉफ्रेंस करके मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा, कट्टर ईमानदार केजरीवाल जी के मुताबिक भारत रत्न के प्रत्याशी दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछली सर्दियों से हवालात में है। इस दौरान 6 बार उनकी जमानत की अर्जी रिजेक्ट हुई है। इस बार सर्वोच्च न्यायालय ने अपना जो observation दिया है, वो बहुत गंभीर है।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

उन्होंने कहा, सर्वोच्च न्यायालय के आज के observation में इस बार सिर्फ जमानत याचिका खारिज नहीं हुई है, बल्कि इसमें 338 करोड़ रुपये का मामला सामने आ रहा है। इस समय यह सिर्फ एक आरोप नहीं बल्कि अब इसमें संख्यात्मक स्थिति भी सामने आ गई है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, अरविंद केजरीवाल अब तक कहते थे कि इसमें पैसा कहां है? लेकिन अब न्यायालय के समक्ष उपस्थित साक्ष्यों के माध्यम से पैसा उजागर हो रहा है। अब केजरीवाल सरकार को न्यायालय को बताना पड़ेगा कि शराब घोटाले का ये पैसा कहां गया। भ्रष्टाचार के आरोप तथ्यात्मक दृष्टि से लगातार स्थापित होते जा रहे हैं, लगातार जमानत याचिकाएं खारिज हो रही हैं। परंतु फिर भी आम आदमी पार्टी का चरित्र एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी वाला दिखाई दे रहा है।

 

 

पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
Advertisement