देहरादून। रेल यात्रियों (Railway Passengers) को अब रेलवे स्टेशन (Railway Station)पर दो चीजों का स्वाद कभी चखने को नहीं मिलेगा। रेलवे की ओर से स्टेशन पर विशेष जांच अभियान (Special Investigation Operation) चलाया जा रहा है, जिससे इन चीजों की बिक्री मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
पढ़ें :- बहादुरी किसी जाति-धर्म की मोहताज नहीं : कुंवर मानवेंद्र सिंह
ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर पेटीज और क्रीमरॉल का स्वाद चखने को नहीं मिलेगा। अगर कोई वेंडर स्टेशन पर पेटीज और क्रीमरॉल बेचता पकड़ा गया तो रेलवे उस पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर विशेष जांच अभियान (Special Investigation Operation) चलाया जा रहा है।
रेलवे की सूची में नहीं शामिल
बता दें कि रेलवे की ओर से स्टेशन पर स्टॉल लगाने वाले वेंडरों को पहले से ही एक सूची दी जाती है। सूची के अनुसार ही वेंडर को स्टॉल पर उत्पाद बेचने होते हैं। रेलवे की उस सूची में पेटीज और क्रीमरॉल नहीं है। इनकी बिक्री करना रेलवे के नियम कायदों के अनुसार गैरकानूनी है।
रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक सुभाष अग्रवाल (Chief Commercial Inspector of Railways Subhash Aggarwal) ने कहा कि पेटीज और क्रीमरॉल की अवैध बिक्री और दाम से अधिक कीमत वसूलने पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चल रहा है। किसी स्टॉल पर पेटीज व क्रीमरॉल बिकता मिला या फिर किसी उत्पाद की कीमत से ज्यादा रकम वसूली गई तो उसके ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई होगी।
पढ़ें :- UP weather alert: धूप से मिली राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में कोहरा-शीतलहर की चेतावनी जारी
रेलवे ने पेपर कप पर 150 और 170 एमएल चाय देने का लिया फैसला
रेलवे की ओर से अभी तक कुल्हड़ पर चाय दी जा रही थी। लेकिन नुकसान का सौदा साबित होने के बाद रेलवे ने पेपर कप पर चाय देने का फैसला लिया है। पेपर कप में मिलने वाली चाय की कीमत पांच रुपये और फ्लेवर वाली चाय की कीमत दस रुपये है। जबकि कुल्हड़ में रेलवे को इस चाय पर नुकसान हो रहा था। ऐसे में अब फिर से रेलवे ने पेपर कप पर 150 और 170 एमएल चाय देने का फैसला लिया है।