Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को अब पाकिस्तान से धमकी, 24 दिसंबर से पहले मार देने का दावा

By संतोष सिंह 
Updated Date

पूर्णिया। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (MP from Purnia Lok Sabha seat Rajesh Ranjan aka Pappu Yadav) को एक बार फिर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार उन्हें यह धमकी वॉट्सऐप कॉल और मैसेज के जरिये पाकिस्तान ( Pakistan)से आई है। खुद को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग (Gangster Lawrence Bishnoi Gang) का सदस्य बताते हुए धमकी देने वाले ने नौ सेकेंड का एक धमकी से भरा वीडियो भी जारी किया है। योर फ्यूचर लिखे इस वीडियो के जरिए पूर्णिया सांसद को धमाके में उड़ा देने की धमकी दी गई है। साथ ही यह कार्य उनके जन्म दिन 24 दिसंबर से पहले कर देने की बात कही गई है।धमकी देने वाले ने कहा है कि तुम पर मेरी नजर है। 24 दिसंबर से पहले सरप्राइज मिल जाएगा। लॉरेंस भैया ने तुम्हें कॉल किया था, क्यों नहीं उठाया। सांसद हो तो सांसद बंद कर रहो। तुम्हारी औकात पता लग जाएगी। वॉट्सऐप अकाउंट से धमकी देने वाले ने लिखा है कि तुम बहुत जल्द मरोगे। सिद्धू मुसेवाला की तरह तुम भी मरोगे। तुम्हें इतनी गोली मारेंगे, खोपड़ी और हड्डी तक नहीं मिलेगी। निकलो तुम घर से बाहर। देखते हैं तुम कितने बड़े बाहुबली हो।

पढ़ें :- अंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हमलावर हुई कांग्रेस, आज देशव्यापी प्रदर्शन

आगे लिखा, बस दो से तीन दिन की बात है, तुम्हारी सारी बाहुबली निकल जाएगी। तुम्हारी मौत आ गई है। तू बहुत जल्द मरेगा। तुम्हे खुद को बचाना है तो लॉरेंस बिश्नोई भैया से माफी मांग लो। अभी समय है सुधर जा। वरना लॉरेंस भाई तुझे कच्चा चबा जाएंगे। सो लो नींद जी भर के। तुम्हें सिक्योरिटी चाहिए, अमित शाह जैसी। समय आ गया है, तुम्हारे मरने का।

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 13 नवंबर को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली

इससे पहले, 13 नवंबर को पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को स्पीड पोस्ट से धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दोस्त बताते हुए 15 दिनों के अंदर उनके आवास अर्जुन भवन को उड़ा देंने की धमकी दी थी।

सांसद के पीए ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई

पढ़ें :- Mumbai Boat Accident : पीएम मोदी ने 13 मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा

इससे पहले सात नवंबर को छठ के संध्या अर्घ्य पर सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया था। सांसद के पीए मो. सादिक आलम के मुताबिक, दिल्ली स्थित पप्पू यादव के आफिस में वॉट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज किए गये थे। सांसद के पीए ने दिल्ली के कनाट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पूर्व में ही धमकी संबंधी आयी सूचना के बाद सांसद की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनसे जुड़े हर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Advertisement