Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: Urfi Javed अब क्या लगाने लगी अपनी बॉडी पर, देख फैंस के उड़े होश

VIDEO: Urfi Javed अब क्या लगाने लगी अपनी बॉडी पर, देख फैंस के उड़े होश

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Urfi Javed New look: अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस से उर्फी जावेद लोकप्रिय हो गई हैं। मंगलवार को उर्फी पर्पल कलर के बोल्ड आउटफिट में पेपराजी के सामने आईं तथा पोज दिए। इसके अतिरिक्त उनका एक अन्य वीडियो आया जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया है।

पढ़ें :- Met Gala 2024 के ग्रीन कार्पेट पर चला उर्फी जावेद की अतरंगी ड्रेस का जादू, अमेलिया ग्रे हैमलिन ने किया कॉपी

उर्फी जिस प्रकार से तैयारी कर रही हैं उसे देखकर साफ लग रहा है कि वह कुछ तो क्रेजी कर रही हैं।  वीडियो के साथ उन्होंने थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा है। उर्फी अपनी बॉडी पर सफेद रंग के पेस्ट की एक मोटी परत चढ़ा रही हैं।

इसमें दो लोग उनकी सहायता कर रहे हैं। वह इस परत को ऊपर तक चढ़ाने के लिए बोलती हैं जिससे वह अच्छे से कवर हो जाएं। उन्होंने एक फोटो भी साझा किया जिसमें वह शीशे के सामने खड़ी हैं और नए लुक की तैयारी कर रही हैं। तीसरी फोटो में दो लोग जमीन पर बैठे हैं तथा काम में लगे हुए हैं।


वही इसके साथ उर्फी ने लिखा, ‘कुछ बहुत क्रेजी आने वाला है। इंतजार करिए।’ कमेंट सेक्शन में एक शख्स ने कहा, ‘ये सब देखने से पहले मैं मर क्यों नहीं गया?’ एक यूजर कहते हैं, ‘लाज शरम तो है ही नहीं।’ एक ने कहा, ‘इससे अधिक शर्मनाक कुछ हो सकता है क्या?’ इसी तरह कई लोगों ने तरह तरह के कमेंट किए है। इससे पहले उर्फी का जो नया लुक मंगलवार को सामने आया उसमें उन्होंने पर्पल कलर का बॉडीकॉन ऑउटफिट पहना।

 

Advertisement