Oben 4 New Electric Two Wheeler : भारत में तेजी से उभरते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक 4 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी नए-नए इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाकर इस क्षेत्र को बढ़ाने में बड़ा योगदान दे रही है। इसी के मद्देनजर ओबेन इलेक्ट्रिक ने वर्ल्ड ईवी डे पर अगले छह महीनों में 4 नए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लॉन्च करने की घोषणा की है। इनकी कीमत INR 60,000 से शुरू होकर INR 1,50,000 तक जाएंगी। यह कदम कस्टमर्स के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, इससे उन्हें किफायती और बेहतर परफॉरमेंस वाले इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलेंगे। एक मेक इन इंडिया ब्रांड के रूप में ओबेन इलेक्ट्रिक भारत के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए आगे बढ़ रही है। कंपनी का उद्देश्य कस्टमर्स को बेहतर व्हीकल उपब्ध कराना है। कंपनी का लक्ष्य टू व्हीलर बाजार के 70% हिस्से को अपने प्रोडक्ट्स से कवर करना है।
पढ़ें :- Osamu Suzuki : सुजुकी मोटर के पूर्व प्रमुख ओसामु सुजुकी का 94 वर्ष की आयु में निधन
पर्यावरण के अनुकूल होंगे
ओबेन इलेक्ट्रिक के आने वाले टू-व्हीलर्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे इंटरनल कम्बस्शन इंजन (ICE) वाहनों की तरह परफॉरमेंस देंगे और भरोसेमंद होंगे। ये वाहन पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगे और पर्यावरण के अनुकूल होंगे। ओबेन इलेक्ट्रिक भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का भविष्य बदलने के लिए तैयार है।
एलएफपी (लिथियम आयरन फास्फेट) बैटरी तकनीक
ओबेन के नए टू व्हीलर एलएफपी (लिथियम आयरन फास्फेट) बैटरी तकनीक से लैस होंगे, जो हीट रेसिस्टेंट ड्यूरेबिलिटी और लंबी चलने वाली होती है। वर्ल्ड ईवी डे पर ओबेन इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ मधुमिता अग्रवाल ने कहा, सही उत्पादों और बुनियादी ढांचे के साथ हम ICE से EVs की ओर बदलाव को आसानी से संभव बना सकते हैं। ओबेन इलेक्ट्रिक में, हम ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन बना सकते हैं, जो न केवल बेहतर परफॉर्मेंस को लेकर कस्टमर की डिमांड को पूरा कर सकते हैं
मजबूत, टिकाऊ
हम मानते हैं कि अपने नए मॉडलों के साथ हम इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की पूरी संभावनाओं को साकार करने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सभी के लिए सुलभ बनाने की दिशा में एक जरूरी कदम उठा रहे हैं।
आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और सर्विस सेंटर
आने वाले नए मॉडल लॉन्च के अलावा, ओबेन इलेक्ट्रिक पूरे भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है। इस साल के अंत तक, ओबेन इलेक्ट्रिक 12 से अधिक प्रमुख शहरों में 60 से ज्यादा नए शोरूम खोलने के लिए तैयार है। यह विस्तार होने से कस्टमर्स को आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और सर्विस सेंटर मिल सकेंगे जिससे उन्हें किसी भी समस्या का आसानी से समाधान मिल सकेगा। ये विकास ओबेन इलेक्ट्रिक की यात्रा में मील का पत्थर है, जो देश के हर कोने में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को सुलभ बनाने की दिशा में है और सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ मेल खाता है।