Oben Rorr Bike: मार्केट में इन दिनों इलेक्ट्रिक बाइक का बड़ा क्रेज है। कंपनियां भी युवाओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। साल का आखरी समय चल रहा है। जिसको लेकर सभी कंपनिया काफी शानदार फीचर्स लेकर लोगों के बिच आई है।
पढ़ें :- Maruti Suzuki reduced prices : मारुति सुजुकी की इन दो SUV की कीमत गिरी, करें लाखों की बचत
अब एक नजर में आइए जानते हैं Oben Rorr Electric के Features and Specifications
Oben Rorr को सिंगल चार्ज करने के बाद आप कुल 200km की दूरी तय कर सकेंगे। यानी अगर आप दिल्ली में रहते हैं और गुरुग्राम नौकरी करते हैं तो एक बार चार्ज करने में आप बेहद आसानी से आवाजाही कर पाएंगे।
इसलिए युवाओं के दिल की धड़कन, यह है खासियत
- 4.4 kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक
- 13.4 bhp की पावर और 62Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी
- एक बार चार्ज करने पर 200 किमी का रेंज देगी
- 0 से 40 किमी प्रतिघंटा की स्पीड तक आने में महज 3 सेकेंड का समय लेगी
- टॉप स्पीड 100 किमीप्रतिघंटा है
इन रंगों में मिलेगी
बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें नेविगेशन, टेलीफोनी, वाहन डायग्नोस्टिक्स, कनेक्टेड तकनीक, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम है। जानकारी के मुताबिक यह हवॉक मोड में 100 किमी, सिटी मोड में 120 किमी और इको मोड में 150 किमी की रेंज देगी। बाइक एक्स्पर्ट कहते हैं कि इसका सीधा मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद Revolt RV400, Ola S1, आदि बाइकों से होगा।