ओबेन इलेक्ट्रिक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर को लॉन्च करने जा रही है। बताया जा रहा है कि 15 मार्च को लॉन्च कर दिया जाएगा।कंपनी ने इससे पहले घोषणा की थी कि रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की डिलीवरी अप्रैल-जून में शुरू होगी।
पढ़ें :- Honda CBR650R : होंडा CBR650R फिर करेगी भारतीय बाजार में एंट्री , जानें टेक्नालाजी और शानदार फीचर्स
बता दें कि ओबेन रोर के फाचर्स में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ गोल हेडलाइट, बड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्प्लिट-स्टाइल सीटें, टू-पीस पिलियन ग्रैबरेल और पांच-स्पोक व्हील शामिल हैं। यह कंपनी बेंगलुरु में स्थित है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल के बारे में कुछ जानकारी साझा की है।
इस बाइक को स्पोर्टी तरीके से डिजाइन किया गया है। यह एक बेहद किफायती बाइक होगी। इसकी स्पीड 100 किमी प्रति घंटे तक की होगी। जिसमें रेंज को ध्यान में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बाइक में एक स्मार्टफोन ऐप ऑप्शन दिया जाएगा, जो बाइक को राइडर्स के फोन से कनेक्ट करेगी।