Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल दुर्घटना के बाद अब विपक्षी दल के नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विपक्षी नेता इस घटना पर कई सवाल उठाते हुए रेल मंत्री का इस्तीफा मांग रहे हैं। वहीं, भाजपा के नेता भी इस पर पलटवार कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी, बोलीं-खाद-बीज की उपलब्धता के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा खुद किसानों के लिए बन चुकी है संकट
उन्होंने कहा कि, ‘बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं। क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है? रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?
बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं
क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए?
विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?
पढ़ें :- Jharkhand Assembly Election: झारखंड में पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, वायनाड में प्रियंका गांंधी की अग्निपरीक्षा
रेलवे में…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 4, 2023
275 लोगों की गई जान
बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें देख रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने प्रेंस कॉन्फ्रेंस की। ओडिशा चीफ सेक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि हादसे में 288 नहीं, बल्कि 275 लोगों की मौत हुई है। कुछ शव दो बार गिन लिए गए थे। हादसे में 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।