Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. Azam Khan के स्कूल को खाली कराने का नोटिस देने पहुंचे अधिकारी, अभिभावकों ने जताया विरोध

Azam Khan के स्कूल को खाली कराने का नोटिस देने पहुंचे अधिकारी, अभिभावकों ने जताया विरोध

By संतोष सिंह 
Updated Date

रामपुर। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महा​सचिव आजम खान (Azam Khan) के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust) को लीज पर मिली जमीन को खाली कराने का प्रशासन ने नोटिस दिया है। इसके बाद रविवार को शिक्षा विभाग (Education Department) की टीम रामपुर पब्लिक स्कूल (Rampur Public School) पहुंची। इस दौरान मौके पर मौजूद अभिभावकों ने जमीन खाली कराने का विरोध किया है। उनकी अधिकारियों की कई मुद्दों को लेकर बहस भी हुई है।

पढ़ें :- Stomach Problems: अगर अक्सर आती रहती है पेट से गुड़गुड़ाने की आवाज, तो हो सकता है किसी बीमारी का संकेत

 

अधिकारियों ने बताया कि स्कूल संचालकों को नोटिस दे दिया गया है। वह मौके की स्थिति को देखने के लिए पहुंचे थे। योगी सरकारी ने जौहर ट्रस्ट को दी गई जमीन की लीज खत्म कर दी थी। इसके बाद जिलाधिकारी ने पांच सदस्यीय कमेटी बनाकर इसे खाली करवाने के लिए आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए थे।

तीन नवंबर को शिक्षा विभाग (Education Department)  ने आजम खान (Azam Khan)  के जौहर ट्रस्ट (Jauhar Trust)  संचालकों से सात दिन में जमीन को खाली करने का नोटिस जारी किया था। इसमें चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि इस जमीन पर बने निर्माण से किसी भी तरह की छेड़छाड़ या फिर उसके स्वरूप में कोई परिवर्तन करने की कोशिश की गई तो कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस आजम खान (Azam Khan)  के रामपुर पब्लिक स्कूल (RPS) गर्ल्स विंग पर चस्पा भी किया गया है। यूपी सरकार ने सपा शासन में आजम खां के जौहर ट्रस्ट को तोपखाना रोड स्थित शिक्षा विभाग की जमीन और भवन को 30 साल की लीज पर दिया था। जिस पर सपा सरकार में ट्रस्ट की ओर से रामपुर पब्लिक स्कूल (गर्ल्स विंग) खोल दिया गया था।

पढ़ें :- New Maruti Swift Booking :  नई Maruti Swift के दीवाने हुए लोग , 10 दिन में  इतने हजार लोगों ने किया बुक

इसके साथ ही इस जमीन पर दारुल आवाम (सपा कार्यालय) भी बनाया गया था। ये सब लीज की शर्तों का उल्लंघन करते हुए किया गया था। इसकी शिकायत भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena)ने शासन से की तो शासन ने जांच करवाई। इसके बाद डीएम ने रिपोर्ट शासन को भेज दी। जिस पर मंगलवार को योगी कैबिनेट (Yogi Cabinet) ने लीज को निरस्त कर दिया था।

Advertisement