Ola Electric Ganesh Chaturthi Special Offer : ओला इलेक्ट्रिक ने गणेश चतुर्थी के मौके पर छूट का विशेष ऑफर पेश किया है। कंपनी ने छूट और एक्सचेंज बोनस के साथ फेस्टिव डिस्काउंट लॉन्च किया है। यह प्रमोशन 1 से 7 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 30 सितंबर तक अतिरिक्त बैंक ऑफर उपलब्ध रहेंगे।
पढ़ें :- Nissan MPV Gravite : निसान ला रही नई 7-सीटर एमपीवी ग्रेविट जनवरी 2026 में होगी पेश , जानें कैसा होगा डिजाइन
ओला इलेक्ट्रिक ने S1 प्रो, S1 X और S1 X+ मॉडल पर 5,000 रुपये की छूट और एक्सचेंज बोनस के साथ फेस्टिव डिस्काउंट लॉन्च किया है। यह प्रमोशन 1 से 7 सितंबर तक चलेगा, जिसमें 30 सितंबर तक अतिरिक्त बैंक ऑफर उपलब्ध रहेंगे।
हालांकि, इन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर डिस्काउंट कुछ राज्यों में ही उपलब्ध है। इसकी जानकारी के लिए ओला इलेक्ट्रिक की वेबसाइट पर जाया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी पुराने स्कूटर को एक्सचेंज करने के साथ S1 Pro खरीदने पर 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। S1 X (4 kWh) पर 8,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को क्रेडिट कार्ड EMI के जरिए खरीदने पर Yes Bank, RBL, IDFC Bank, Federal Bank और OneCard की तरफ से पांच फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
पढ़ें :- Maruti WagonR production: मारुति वैगनआर ने पूरा किया इतने लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन, बुजुर्गों के लिए पेश की ये सुविधा
पिछले महीने ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सीरीज में Roadster, Roadster Pro और Roadster X को पेश किया गया है। 2.5 kWh बैटरी पैक के लिए Roadster X की कीमत 74,999 रुपये है। यह करीब 2.8 सेकंड में 0-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड करीब 124 किलोमीटर प्रति घंटे है। कंपनी ने दावा किया है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज करीब 200 किलोमीटर है। इसमें 4.3 इंच का टचस्क्रीन है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।