Ola Electric March Sale : ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय इलेक्ट्रिक दोपहिया निर्माताओं में से एक है। ओला इलेक्ट्रिक ने मार्च महीने की विक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने मार्च 53,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है। इसकी तुलना में पिछले साल मार्च में कंपनी 21,308 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए थे। बताया जा रहा है कि पिछले महीने कंपनी की ओर से स्कूटर्स पर दी जा रही छूट भी बिक्री बढ़ाने में मददगार साबित हुई है। ओला पांचवें महीने एक नई ऊंचाई दर्ज कर रहा है। इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता ने मार्च 2024 में अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री की।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
कंपनी ने सेल्स रिपोर्ट में वित्त वर्ष 2023-24 के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है। इस दौरान 3.28 लाख ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं, जो वित्त वर्ष 2023 की 1.52 लाख की तुलना में रिकॉर्ड 115 प्रतिशत की सालाना वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने यह भी कहा कि वित्त वर्ष 2024 में पूरे इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।