Ola Electric Sell : ओला इलेक्ट्रिक मांग बाजार में बनी हुई है। कंपनी ने फरवरी माह में बिक्री का शानदार सफर तय किया है। ओला इलेक्ट्रिक ने बीते माह में 35,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल किए। जो अब तक की सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार, बिक्री में करीब 100 प्रतिशत का उछाल देखा गया है। कंपनी की भारतीय बाजार में लगभग 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।
पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री
बिक्री में बढ़ोतरी
ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले 3 महीनों में एक लाख से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे हैं। दिसंबर, जनवरी और फरवरी में कंपनी ने हर बार 30,000-30,000 से अधिक की बिक्री की है। दिसंबर 2023 में पहली बार कंपनी ने 30,000 का आंकड़ा पार किया था और अब तक ये लगातार जारी है। आने वाले महीनों में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में और बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
बता दें ओला इलेक्ट्रिक ने बीते माह अपनी S1 सीरीज पोर्टफोलियो की कीमत में 25,000 रुपये की कटौती की है, जिससे बुकिंग में वृद्धि देखने को मिली। अब कंपनी इस ऑफर को बढ़ाते हुए ग्राहकों को 31 मार्च तक छूट देने की घोषणा की है। कंपनी के मुख्य मार्केटिंग अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी मार्केट शेयर और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी देख रही है। ग्राहक अब गुणवत्तापूर्वक इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान दे रहे हैं।