Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस ओलंपिक का आगाज कल यानी 26 जुलाई से फ्रांस की सीन नदी पर परेड के साथ हुआ। ओलंपिक की ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी 128 सालों में पहली बार स्टेडियम में न होकर नदी पर हुई है। इस भव्य कार्यक्रम की कई चीजों कई सालों तक यादगार रहने वाली हैं। इस दौरान पेरिस के एफिल टॉवर पर ओलंपिक रिंग्स, बेहतरीन डांस, लाइटिंग ने लोगों का दिल जीत लिया। आइये इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी की झलक कुछ खूबसूरत तस्वीरों के जरिए देखते हैं।
पढ़ें :- BCCI Secretary Election: बीसीसीआई ने नए सचिव और कोषाध्यक्ष के चुनाव की डेट कंफर्म; जानें- कब मिलेगा जय शाह का उत्तराधिकारी
ओपनिंग सेरेमनी सीन नदी पर आयोजित हुआ। इस दौरान तकरीबन 85 बोट्स के जरिए खिलाड़ियों को इस नदी को पार कराया गया। बोट पर सवार भारतीय दल जिसके फ्लैग बीयरर दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल हैं।
पेरिस ओपनिंग सेरेमनी में पेरिस में लेडी गागा ने अपनी आवाज और डांस परफॉर्म से जलवा बिखेरा। उन्होंने फेदर वाली पिंक और ब्लैक ड्रेस में 10 डांसर्स और 17 म्यूजिशियंस के साथ परफॉर्म किया।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
पेरिस ओपनिंग सेरेमनी में 80 डांसर्स ने 1820 के समय के एक पुराने डांस फॉर्म का प्रदर्शन किया। Pont Notre-Dame और Paris City Hall पर 500 डांसर्स ने परफॉर्म किया। फ्रांस का मशहूर पॉप स्टार अया नाकामुरा ने भी किया परफॉर्म। ओपनिंग सेरेमनी में कैटवॉक का भी आयोजन किया गया।
पेरिस ओपनिंग सेरेमनी में ग्रीस के देवता Dionysus की झलक देखने को मिली। जिसमें फ्रांसीसी गायक और अभिनेता फिलिप केटरीन लगभग नग्न अवस्था में एक गीत प्रस्तुत किया और उनके शरीर पर शराब के देवता Dionysus का प्रतिनिधित्व करने के लिए नीला रंग लगा हुआ था।
पेरिस ओपनिंग सेरेमनी में शांति और सोहार्द, ओलंपिक की भावना को कायम रखने का संदेश देते हुए घोड़े पर बैठी महिला का प्रतिकात्मक पुतला प्रदर्शित किया गया, जो मेटल से बना था। इस दौरान रौशनी से जगमगाता एफिल टॉवर और उस बने ओलंपिक रिंग्स ने लोगों का दिल जीत लिया।
पढ़ें :- एक सफल डॉक्टर की सबसे बड़ी पूंजी होती है-उसकी संवेदना...KGMU के स्थापना दिवस पर बोले सीएम योगी
मशहूर सिंगर सेलिने डियोन ने लंबे समय बाद वापसी की है। ओलंपिक में वह 1996 के बाद परफॉर्म कर रही थीं। उन्होंने एफिल टावर की बालकनी में खड़े होकर फ्रेंच सॉन्ग ‘Hymne A L’Amour’ गाया।