Oman Mosque Shootings : ओमान की राजधानी मस्कट में एक मस्जिद के पास हुई गोलीबारी में चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। खबरों के अनुसार पुलिस ने एक बयान में कहा, “रॉयल ओमान पुलिस ने अल-वादी अल-कबीर क्षेत्र में एक मस्जिद के आसपास हुई गोलीबारी की घटना पर कार्रवाई की है।”पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि इस घटना में उसके चार नागरिक मारे गए हैं और 30 घायल हो गए हैं।
पढ़ें :- Australia Plane Crash : ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में विमान दुर्घटना , तीन लोगों की मौत
रॉयल ओमान पुलिस’ ने एक बयान में कहा कि यह गोलीबारी ओमान की राजधानी मस्कट के वादी कबीर इलाके में सोमवार रात को हुई। खबरों के अनुसार,ओमान की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि तीन हमलावर मारे गए। एजेंसी ने जानकारी दी इस घटना में विभिन्न देशों के 28 नागरिक घायल हो गए हैं। गोलीबारी की यह घटना आशूरा की पूर्व संध्या पर हुई। आशूरा पैगंबर मुहम्मद के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह इमाम बारगाह अली बिन अबू तालिब मस्जिद पर हुए कायराना आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है।