वेस्टर्न कमोड में रखा मटर आस पास मक्खी और कॉकरोच इतना ही नहीं और भी कई कीड़े मकौड़े इसे सुनकर ही आपका जी घिन्ना गया होगा इमेजिन करके ही उल्टी सी आने लगी होगी।
पढ़ें :- Video : बिजनौर में 3 बच्चों की मां शौहर का घर छोड़ प्रेमी संग फरार, वीडियो जारी ससुराल वालों को दी ये हिदायत
सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में जिसमें एकदम अलग अंदाज पानी के बताशे खिलाता नजर आ रहा है जिसे देख आप उल्टी कर देंगे।
वायरल वीडियो में पानी बताशे में भरने वाला मटर रखने के लिए वेस्टर्न कमोड का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं इसके आस पास तमाम गंदगी वाले कीड़े मकौड़ों के स्टीकर को भी लगाया गया है। वहीं बताशे में पानी डालने के लिए मग का इस्तेमाल करता नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ट्रैवल एन फैशन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह अकाउंट शिल्पी आशीष आनंद का है, जो फैशन फूड और ट्रैवल से रिलेटेड वीडियो शेयर करती हैं।
उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, इस पानी पूरी का टेस्ट नेक्स्ट लेवल का था। इस वीडियो को एक मिलियन बार शेयर किया गया है और लगभग 263k लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो में आप पानी पूरी खाते लोगों के एक्सप्रेशंस को देख कर इसके टेस्ट और सर्व करने के यूनिक स्टाइल का अंदाजा लगा सकते हैं।