लखनऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब सियासत भी तेज हो गयी है। सत्तापक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच एक दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के कुछेक नेता ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ राहुल गांधी की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में जमीन-आसमान का फर्क है।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे और ‘कांग्रेस के स्थायी अध्यक्ष’ श्री राहुल गांधी की उबाऊ व थकाऊ जोड़ी ने अपनी उम्रदराज पार्टी को मजाक का विषय बना दिया है। अंतरराष्ट्रीय मामलों में ‘बौनी समझ’ रखने वाली इस जोड़ी और उनकी पार्टी में दुनियादारी समझने वाले नेताओं में…
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) May 23, 2025
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
उन्होंने आगे लिखा, आर्थिक एवं विदेशी मामलों को समझने वाले कांग्रेस के कुछेक नेता ऑपरेशन सिंदूर पर मोदी सरकार को लेकर जहां सकारात्मक हैं, वहीं खरगे-गांधी की जोड़ी ने ‘घोर नकारात्मकता का खोल ओढ़’ रखा है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल होने के बाद से ही इस जोड़ी के चेहरों पर मातम पसरा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर मय सबूत के साथ प्रहार कर दिया जो अब उनकी खुन्नस में तब्दील हो गया है।