Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

सावन के पहले सोमवार को शिवालयों पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा महराजगंज :: आज सावन मास का पहला सोमवार है । सावन मास में सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने की परंपरा है माना जाता है. कि इस दिन शिवलिंग पर विधि विधान से जल चढ़ाने पर जीवन में आई कठिनाइयां दूर होती हैं ऐसे में सोमवार के दिन नौतनवा क्षेत्र के बनैलिया माता मंदिर, झारखंडी मंदिर तथा नौतनवा तहसील में स्थित शिव मंदिर व मदरी शिव मंदिर पर काफी संख्या में लोगों को जलाभिषेक करते देखा गया रात्रि से ही बारिश हो रही थी. उसके बाद भी सुबह 4:00  बजे से लोगों ने जल चढ़ाना शुरू कर दिया था. खराब मौसम में भी शिव भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ती हुई थी महिलाएं पुरुष और बच्चे पानी में भीग भीग कर शिवालयों में जलाभिषेक कर रहे थे तमाम लोगों को रुद्राभिषेक करते भी देखा गया । खराब मौसम भी शिव भक्तों को जलाभिषेक करने से नहीं रोक सका खराब मौसम पर आस्था भारी पड़ी । सुबह आठ बजे के बाद मौसम कुछ साफ हुआ। सुरक्षा की दृष्टिकोण से मंदिरों पर पुलिस बल तैनात रही।

पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

उप जिलाधिकारी नौतनवा नंदकुमार मौर्य नौतनवा तहसील में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया तथा क्षेत्रवासियों को  पवित्र सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Advertisement