पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नौतनवा तहसील क्षेत्र में एक बार फिर से धर्म परिवर्तन कराने का मामला प्रकाश में आया है. एक सप्ताह पहले सोनौली पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने वाले कृष्ण कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वही आज फिर नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा निवासी अरुण कुमार पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर एक शख्स पर अपनी पत्नी का धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है । वही पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें :- यूपी को समृद्धि और विकास के रास्ते ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों में 2025 में और आएगी तेजी : सीएम योगी
पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि वह घर से बाहर रहकर वर्षों से कमाता है। बरवा खुर्द निवासी एक शख्स पर आरोप लगाया कि उसने उसकी पत्नी को झांसे में लेकर उसका धर्म परिवर्तन कराया। इसकी जानकारी उसे घर लौटने के बाद हुई। बताया कि आरोपी उसके गांव आकर प्रार्थना सभा करने लगा और उसे भी धर्म परिवर्तन करने का प्रलोभन देने लगा।
नौतनवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि इस मामले में अर्जुन की तहरीर पर आरोपी दशरथ के खिलाफ प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
सूत्रों की मानो तो धर्मांतरण करने वाले सबसे पहले उन गाँव उन मोहल्लों को चुनते हैं . जहां शारीरिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोग होते हैं. फिर उसी गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं.और उन्हें प्रार्थना सभा में आमंत्रित करके अपने विश्वास में लेते हैं. फिर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए तैयार करते हैं.
अगर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करे तो और भी धर्मांतरण कराने वाले अन्य सहयोगियों सहित सरगना का पता चल जाएगा.