छत्तीसगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के बस्तर में एक महिला एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम पर महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही थी। सनी लियोनी के नाम पर महिला हर महीने अकाउंट में एक हजार रुपए जा रहे थे।
पढ़ें :- Video : बछड़े को घसीट कर ले जाती कार को गायों ने घेरा, फिर रेस्क्यू के लिए लोगों को किया मजबूर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस्तर जिले के तालुर गांव के रहने वाले वीरेन्द्र जोशी पर आरोप है कि पिछले दस महीने से उसकी पत्नी के आधार नंबर से लिंक एकाउंट में वह महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले एक हजार रुपए ले रहा है। पीड़ित ने आरोपो को खारिज किया है। उसका कहना है कि किसी ने उसके आधार और बैंक खाते का गलत इस्तेमाल किया है, जिससे एकाउंट में पैसा आ रहा है।
गौरतलब है पिछले 10 महीने से महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी (Sunny Leone) नामक महिला के खाते में योजना के तहत 1000 रुपए जमा हो रहे हैं। दिलचस्प यह है कि स्कीम में महिला का नाम सनी लियोनी दर्ज है और उसके पति का नाम जॉनी सिंस दर्ज है, जो कि एक अमेरिकी एडल्ट फिल्मों का एक्टर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोशल मीडिया में मामला वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में बस्तर कलेक्टर ने तत्काल मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने का आदेश जारी किया था, जिसके बाद पुलिस ने तालुर गांव के वीरेन्द्र जोशी को पूछताछ के लिए जगदलपुर के कोतवाली थाने बुलाया।
पढ़ें :- Video-Sunny Leone की हॉटनेस ने बढ़ाया तापमान,एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी में दिए किलर पोज
रिपोर्ट के मुताबिक तुलार गांव में सनी लियोनी (Sunny Leone) नाम से कोई महिला नहीं है। पीड़ित ने बताया कि जांच के दौरान उसका अकाउंट नंबर और आधार नंबर स्कीम लाभार्थी के फॉर्म से लिंक दिखा। उसका कहना है कि वह योजना से मिले वापस लौटाने को तैयार है। हालांकि मामले में अभी पुलिस और प्रशासन का कोई पक्ष सामने नहीं आया है।