Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Operation Sindoor: भारतीय सेना के पलटवार से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त, चार एयरबेसों को भी बनाया गया निशाना

Operation Sindoor: भारतीय सेना के पलटवार से थर्राया पाकिस्तान, आतंकी लॉन्च पैड्स ध्वस्त, चार एयरबेसों को भी बनाया गया निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Operation Sindoor: भारतीय सेना पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान अपनी हरकतों में सुधार नहीं ला रहा है, जिसके कारण भारतीय सेना ने अब सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो जम्मू के पास भारतीय सेना ने पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को ध्वस्त कर दिया है। इन्हीं जगहों से ट्यूब लॉन्च ड्रोन के जरिए भारत में घुसपैठ कर कोशिशें की जा रही थीं।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

इसके साथ ही, पाकिस्तान में चार एयरबेसों को भारतीय सेना ने निशाना बनाया है। इस बीच यह भी बताया गया कि श्रीनगर और आस-पास के इलाकों में पाकिस्तान के साथ भारी मुठभेड़ चल रही है। सेना ने इलाके में सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली सक्रिय कर दी है। वहीं, इससे पहले पाकिस्तान ने कल रात भारत के कई शहरों पर हमला किया था। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई की।

वहीं, पाकिस्तान ने शनिवार की सुबह दावा किया कि उसके तीन एयरबेसों को भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने निशाना बनाया है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इस्लामाबाद में सुबह करीब 4 बजे जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान वायुसेना के नूर खान (चकलाला, रावलपिंडी), मुरीद (चकवाल) और रफीकी (झांग जिले में शोरकोट) एयरबेसों को निशाना बनाया गया।

Advertisement