Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संसद में विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी पहनकर लहराए पोस्टर, लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान

संसद में विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी पहनकर लहराए पोस्टर, लिखा था- बेड़ियों में हिंदुस्तान, नहीं सहेंगे ये अपमान

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीयों के अमेरिका से डिपोर्टेशन मुद्दे पर गुरुवार को संसद में हंगामा हुआ। विपक्षी सांसदों ने ‘सरकार शर्म करो’ के नारे लगाए। विपक्षी सांसदों ने बाहर आकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कुछ सांसद हाथों में हथकड़ी पहने नजर आए। संसद में विपक्षी सांसदों ने हथकड़ी के साथ प्रदर्शन किया और कहा कि जिस तरीके से भारतीयों को भारत भेजा गया, वो आमानवीय था और सरकार इसका जवाब दे।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

अमेरिका से भारतीय प्रवासियों के वापस आने के बाद, उनकी वापसी को लेकर विवाद गरमाता जा रहा है।अमेरिका की बॉर्डर फोर्स ने जब से भारतीय प्रवासियों का वीडियो जारी किया है, जबसे देश भर में माहौल गरमा गया है। वीडियो फुटेज में भारतीय के पैर और हाथ जंजीरों से बंधे दिखाई दे रहे हैं, जिससे हर भारतीय को गुस्सा आ रहा है । अब ये मामला संसद और सड़को पर भी गूंज रहा है।

इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित दूसरे विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए और सरकार पर हमला बोला। अमेरिका से भारतीयों को डिपोर्ट करने पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाया हमारे अमेरिका के साथ अच्छे संबंध हैं। 100 से ज्यादा भारतीयों के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है, जोकि अमानवीय है और पीएम और विदेश मंत्री चुप हैं।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अवैध आप्रवासियों को अपराधी की तरह भारत लाया गया क्योंकि उनके हाथों में हथकड़ियां लगाई गई थीं. विपक्षी ने हंगामा करते हुए सरकार से इसका जवाब मांगा है। विपक्ष के हंगामे के बीच आज विदेश मंत्री एस जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री की बैठक हुई है।

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपकी चिंता के बारे में सरकार को मालूम है। ये विदेश नीति का मुद्दा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि अमेरिका से भारतीयों का डिपोर्टेशन पहली बार नहीं है। यह 2009 से हो रहा है। हम कभी भी अवैध मूवमेंट के पक्ष में नहीं हैं। इससे किसी भी देश की सुरक्षा में खतरा पैदा हो सकता है। उधर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा​ि क हमारे नागरिकों के साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया गया।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Advertisement