Opposition Party Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ने लगी है। विपक्षी दलों की आज महाबैठक हुई। इस बैठक में 15 दलों के करीब 30 से अधिक विपक्षी नेताओं ने हिस्सा लिया। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अहम रणनीति बनी। विपक्षी दल के नेताओं ने करीब चार घंटे तक मंथन किया।
पढ़ें :- अजित पवार, बोले- प्रतिभा काकी आप मुझे हरवाओगी क्या? शरद पवार ने 80 साल की पत्नी को उतारा चुनावी मैदान में
बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) की तरफ से कहा गया कि उद्धव ठाकरे और हम पिछले 25 सालों से एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन सब कुछ भूलकर हम साथ आए। नीतीश कुमार ने कहा कि हम सब साथ रहेंगे, हम बीजेपी को 100 सीटों पर रोकेंगे। हम सब साथ रहे तो बीजेपी जरूर पराजित होगी।
बताया जा रहा है कि अब इस बैठक का अगला चरण शिमला में होगी, जिसकी तारीख का जल्द ही एलान किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मेजबानी में ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित की हुई।
ये दिग्गज हुए बैठक में हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ्ती, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी समेत कई दिग्गजों ने बैठक में शामिल हुए।