Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. संसद की सुरक्षा में चूक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, रक्षामंत्री बोले- पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं घटीं

संसद की सुरक्षा में चूक पर लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, रक्षामंत्री बोले- पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं घटीं

By Abhimanyu 
Updated Date

Parliament Security Breach: संसद सुरक्षा चूक मामले में 8 सुरक्षा कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसी बीच गुरुवार को लोकसभा में कार्यवाही (Lok sabha Proceedings) शुरू होते ही विपक्ष ने संसद सुरक्षा चूक के मामले में जमकर हंगामा किया। जिस पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने विपक्षी सांसदों से शांति बहाल करने की अपील की।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

बुधवार की घटना पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने टिप्पणी करते हुए कहा कि कल की घटना से हम सब चिंतित हैं। सुरक्षा की जिम्मेदारी लोकसभा सचिवालय की है। लोकसभा अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेदारी है। मैं आपके साथ बैठकर चर्चा करूंगा। कल भी चर्चा की थी। फिर चर्चा करेंगे। इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है।

इस दौरान सदन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) ने अपने बयान कहा कि कल की घटना है, उसकी सबने निंदा की है। आपने (स्पीकर) तुरंत जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो भवन के अंदर अराजकता पैदा कर दे। पुरानी संसद में भी ऐसी घटनाएं घटीं।

राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि आपने (स्पीकर) तुरंत संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिए हैं। अन्य जो कदम उठाने चाहिए, वे भी उठाए जाएंगे। ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो। हमें घटना की निंदा करनी चाहिए। अब सदन के अंदर अराजक स्थिति पैदा करने का कोई औचित्य नहीं है। संसद सुरक्षा चूक मामले पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

पढ़ें :- Lucknow News : नामांकन से पहले हनुमान सेतु मंदिर में राजनाथ सिंह ने की पूजा, थोड़ी ही देर में पहुंचेंगे भाजपा मुख्यालय
Advertisement