Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Oscar Awards 2024 : न्यूड होकर स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना, टीम ने दौड़कर ढका शरीर, जानें पूरा मामला

Oscar Awards 2024 : न्यूड होकर स्टेज पर पहुंचे जॉन सीना, टीम ने दौड़कर ढका शरीर, जानें पूरा मामला

By संतोष सिंह 
Updated Date

Oscar Awards 2024 : लॉस एंजिलिस (Los Angeles) के डॉल्बी थिएटर (Dolby Theater) में 11 मार्च को 96वें ऑस्कर अवॉर्ड (96th Oscar Awards ) का ऐलान हो गया है। सेरेमनी में ओपेनहाइमर (Oppenheimer) ने बेस्ट फिल्म समेत कुल सात अवॉर्ड अपने नाम किए है। किलियन मर्फी बेस्ट एक्टर (Killian Murphy Best Actor) , क्रिस्टोफर नोलन बेस्ट डायरेक्टर (Christopher Nolan Best Director) बने।

पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक

इसी अवॉर्ड फंक्शन में विनर्स के अलावा और भी कई मोमेंट्स हैं, जो खास हैं और सुर्खियां बटोर रहे हैं। कुछ ऐसा हुआ, जब एक्टर जॉन सीना (John Cena) बिना कपड़ों के अचानक स्टेज पर आ गए और उन्हें देखकर हर कोई दंग रह गया। जॉन सीना ने कपड़े न पहनने का ऑप्शन चुनकर इसके महत्व को बयां किया। एक्टर को होस्ट जिमी किमेल ने एक सेगमेंट के लिए मंच पर बुलाया था, जिसमें जॉन सीना को न्यूड दिखना था।

पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल

हालांकि, जॉन सीना John Cena स्टेज पर आए और किमेल को बताया कि वो आखिरी मिनट पर सेगमेंट को आगे नहीं बढ़ने देंगे, जिसके बाद दर्शकों को लगातार हंसी-ठहाके लगाते देखा गया। जॉन धीरे-धीरे स्टेज पर आते हुए शरमा रहे हैं और माइक के पास आकर खड़े हो जाते हैं। जॉन सीना ने किमेल से कहा, ‘पुरुष शरीर कोई मज़ाक नहीं है।’ जिस पर होस्ट ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरा है।’

स्टेज पर न्यूड होकर आए जॉन सीना

जॉन सीना ऑस्कर 2024 के मंच पर एक बड़े लिफाफे के साथ धीरे-धीरे चलकर और अपनी बॉडी को छिपाते हुए आए। लेकिन फिर उन्हें थोड़ी सी मुश्किल का सामना करना पड़ा। वह लिफाफा नहीं खोल सके। जॉन सीना ने कहा, ‘कॉस्ट्यूम, बहुत जरूरी हैं। शायद सबसे जरूरी चीज़ हैं।’ वो दरअसल बेस्ट कॉस्ट्यूम के नॉमिनेशन्स बताने आए थे। उसके बाद कुछ लोग आते हैं और उन्हें कपड़े से ढक देते हैं।

‘पुअर थिंग्स’ ने जीता बेस्ट कॉस्ट्यूम

‘पुअर थिंग्स’ ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन का ऑस्कर अवॉर्ड जीता। हेयर और मेकअप, प्रोडक्शन डिजाइन और कॉस्ट्यूम के लिए लगातार दो जीत के साथ यह फिल्म उस रात की पहली मल्टीपल ऑस्कर विनर बन गई। तीन जीतों ने पहले ही योर्गोस लैंथिमोस की फिल्म के लिए इसे एक बड़ी रात बना दिया है और कई बड़े नॉमिनेशन्स आने वाले हैं, जिनमें उनके लिए बेस्ट डायरेक्शन और एम्मा स्टोन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी शामिल है।

पढ़ें :- यूपी अब वैश्विक स्तर पर 'टेक डेस्टिनेशन' बनने की ओर है अग्रसर, डीप फेक पर जल्द लागू होगी सख्त नीति : जितिन प्रसाद
Advertisement