लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के आठवें प्रत्याशी के चुनाव में उतारे जाने के बाद समाजवादी पार्टी के सामने बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसको लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन दावों के बीच सपा नेता राम गोपाल यादव का बड़ा बयान आया है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
उन्होंने कहा कि, हमारे उम्मीदवार जीतेंगे…भाजपा का 8वां उम्मीदवार हारेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें भाजपा से 8 और समाजवादी पार्टी से 3 प्रत्याशी मैदान में हैं।
बता दें कि, राज्यसभा चुनाव में प्रदेश की 10 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें सपा के तीन व भाजपा के आठ प्रत्याशी हैं। सपा अपने दो व भाजपा सात प्रत्याशी तो आसानी से जीता सकती है, लेकिन दसवें प्रत्याशी को जीताने के लिए दोनों ही पार्टियों के पास पर्याप्त वोट नहीं है। इसलिए दोनों ही दलों की नजर क्रास वोटिंग पर है।