Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ओवैसी को नहीं मिली कोलकता में रैली की अनुमति, रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

ओवैसी को नहीं मिली कोलकता में रैली की अनुमति, रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां का सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनावी मैदान में उतर गईं हैं और वोटरों को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया है। इसी क्रम में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी आज कोलकता में चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

लेकिन कोलकता पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। इसके बाद ओवैसी को रैली रद्द करनी पड़ी है। इसकी जानकारी पार्टी के नेता जमीरुल हसन ने दी। उनका कहना है कि पार्टी ने इस रैली को करने के लिए करीब 10 दिन पहले आवेदन किया था लेकिन बुधवार शाम बताया गया कि आवेदन को खारिज कर दिया गया।

बता दें कि, ओवैसी की पश्चिम बंगाल में एंट्री के बाद वहां पर मुसिलम वोटों के ध्रुवीकरण की आशंका है। इसको देखते हुए ममता बनर्जी लगातार ओवैसी पर हमलावर हैं। गौरतलब है कि जल्द ही पश्चिम बंगाल चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। बंगाल में मुख्य लड़ाई भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच दिख रही है।

 

पढ़ें :- UP News : कन्नौज और कानपुर में 10 मई को राहुल गांधी-अखिलेश यादव करेंगे संयुक्त जनसभा
Advertisement