PAK vs BAN 1st Test: रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा दिया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान का दूसरी पारी में स्कोर 23/1 था, लेकिन खेले के पांचवें दिन बांग्लादेश के गेंदबाज पाकिस्तान टीम पर पूरी तरह हावी दिखे। दूसरी पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर ढेर हो गयी और बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रनों का लक्ष्य मिला। जिसे बांग्लादेश ने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया।
पढ़ें :- बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं मिला मौका, बिना कप्तान पाकिस्तान टीम घोषित
इससे पहले खेल के चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में मुश्फिकुर रहीम के 191 और शादमान इस्लाम 93 रन के बदौलत 565/10 का स्कोर खड़ा किया था। इसी के साथ मेहमान टीम को पहली पारी में 117 रन की बढ़त हासिल हो गयी थी। हालांकि, चौथे दिन मैच ड्रॉ की ओर से जाता दिख रहा था। लेकिन पहली पारी में पिछड़ने के बाद पांचवें दिन 23/1 के स्कोर से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 146 रनों पर ढेर हो गयी। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। इस पारी में बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मेराज़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और शाकिब अल हसन ने 3 विकेट झटके।
पहले टेस्ट में मिले 30 रन के लक्ष्य को बांग्लादेश की टीम ने बिना विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम 9 रन और जाकिर हसन 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 30 अगस्त से इसी मैदान पर खेला जाएगा।
बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने खेल के तीसरे दिन 448/6 स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे। शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद को सबसे ज्यादा दो-दो विकेट मिले।