PAK vs BAN 1st Test: रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच ड्रॉ की ओर जा रहा है। खेल के चौथे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 117 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर रहीम 101 रन और मेहदी हसन मेराज़ 17 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज गेंदबाजों पर हावी दिखे हैं।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, रावलपिंडी टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश टीम ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने खेल के तीसरे दिन 448/6 स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। पाकिस्तान की ओर से सऊद शकील ने 141 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद रिजवान 171 रन बनाकर नाबाद लौटे। शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद को सबसे ज्यादा दो-दो विकेट मिले।
इसके बाद बांग्लादेश ने चौथे दिन लंच ब्रेक तक बांग्लादेश ने पहली पारी में 117 ओवर खेलकर 6 विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं। टीम पाकिस्तान के स्कोर से 59 रन पीछे है। मुश्फिकुर रहीम 101 रन और मेहदी हसन मेराज़ 17 रन बनाकर नाबाद हैं। बांग्लादेश की ओर से शादमान इस्लाम 93 रन, मोमिनुल हक 50 रन और लिटन दास 56 रन बनाकर आउट हुए। नसीम शाह और खुर्रम शहजाद को दो-दो विकेट मिले हैं।
हालांकि, इस मैच के चौथे दिन यानी आज और कल को मिलाकर पांच सत्र का खेल ही रह गया है। ऐसे में यह मैच ड्रॉ की ओर जाता दिख रहा है।