PAK vs BAN Test Match, Babar Azam: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच आज बुधवार से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हराने के बाद पहले पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोरिफुल और हसन महमूद ने मेजबान को 16 रन के स्कोर तीन बड़े झटके दिये। यहां तक कि स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अपना खाता भी नहीं खोल पाये।
पढ़ें :- बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे के लिए नहीं मिला मौका, बिना कप्तान पाकिस्तान टीम घोषित
दरअसल, पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 3 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा। अब्दुल्ला शफीक को हसन महमूद ने 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद शोरिफुल ने पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद को 14 रन के कुल स्कोर पर चलता किया। मसूद 6 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शोरिफुल का दूसरा शिकार बाबर आजम बनें। बाबर का विकेट 16 रन के स्कोर पर गिरा। वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
बता दें कि पिछले 20 महीने से बाबर आज़म खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, उन्होंने टेस्ट में अंतिम बड़ी पारी दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थी। बाबर ने तब कराची के मैदान पर 280 गेंदों में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 161 रन बनाए थे। इसके बाद से उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं आयी और यह पहला मौका है जब बाबर पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट मैच में बिना खाता खोले आउट हुए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए टेस्ट में अब तक 9 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।