‘Operation Sindoor’ vs Operation ‘Bunyan-e-Marsoos’: आतंकियों के खिलाफ भारत की ओर से चलाये गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान बुरी तरह बौखलाया हुआ है। वह अपने आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ युद्ध जैसी परिस्थितियां बनाने की कोशिश कर रहा है। पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में भारत के सीमावर्ती राज्यों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की है। उसने अपनी इन नापाक हरकतों को ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ नाम दिया है।
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
पाकिस्तान के नापाक ऑपरेशन ‘बुन्यान-ए-मर्सूस’ का मतलब है- बहुत ही मजबूत नींव। यह एक अरबी शब्द है। इमारत की ऐसी नींव जिसमें सीसे से जुड़ाई हुई हो या सीसे से बनी हुई बुनियाद, (अर्थात्) वो बुनियाद जो बहुत मजबूत और ठोस हो। हालांकि, पड़ोसी देश ने अपने ऑपरेशन नाम यह क्यों रखा। इसके बारे में जानकारी नहीं। फिलहाल, पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से खुद को ही कमजोर बना रहा है, क्योंकि भारतीय सेना उसकी सैन्य क्षमताओं पर लगातार चोट पहुंचा रही है।
दूसरी तरफ, पाकिस्तान की ओर उकसावे हरकतें संभावित युद्ध को दावत दे रहीं हैं और युद्ध शुरू हुआ तो निश्चित तौर पर भारत उसे पूरी तरह तबाह कर देगा। बता दें कि शनिवार तड़के पाकिस्तान ने अमृतसर के खस्सा सैन्य छावनी पर सशस्त्र ड्रोन हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने वक्त रहते नाकाम कर दिया। यह घटना सुबह लगभग 5 बजे की है जब कई दुश्मन ड्रोन खस्सा छावनी के ऊपर देखे गए और उन्हें तुरंत भारतीय सेना ने मार गिराया। खस्सा छावनी अमृतसर-अटारी सड़क पर स्थित है।