Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. भारत की दनादन कार्रवाई से पाकिस्तान के छूटे पसीने, अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ

भारत की दनादन कार्रवाई से पाकिस्तान के छूटे पसीने, अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाने लगे शहबाज शरीफ

By Abhimanyu 
Updated Date

India-Pakistan tension: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत की एक के बाद एक कार्रवाई से पाकिस्तान के पसीने छूटने लगे हैं। वह अब भारत दबाव बनाने के लिए अमेरिका की शरण में जा पहुंचा है। दरअसल, भारत ने पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा इस्तेमाल में लाए जा रहे ग्लोबल नैविगेशन सैटेलाइट सिस्टम के सिग्नल को बाधित करने के लिए एडवांस्ड जैमिंग सिस्टम की तैनाती की है। जिससे पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़ें :- बहन से दूर रहने के कहा तो सनकी युवक ने की भाई हत्या, शरीर पर धारदार हथियार से किए 29 वार, छह आरोपी गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने एडवांस्ड जैमिंग सिस्टम को पश्चिमी सीमा पर तैनात किया है जोकि जीपीएस, GLONASS और बैदू सहित सैटेलाइड आधारित नैविगेशन प्लेटफॉर्म में खलल डालने में सक्षम है। इन सभी का इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना के विमानों द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा, भारत ने पाकिस्‍तान के लिए 23 मई 2025 तक अपना एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया है। वहीं, पाकिस्‍तानियों का वीजा रद्द करने और सिंधु जल समझौता खत्म से पड़ोसी देश की पहले ही हालत खराब है।

अमेरिका से दबाव बनाने की अपील कर रहे शहबाज शरीफ

भारत के साथ युद्ध की आहट के बीच पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मौजूदा हालात को लेकर फोन पर बात की है। इस दौरान शहबाज शरीफ ने अमेरिका से भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाने की अपील की है। पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैये से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने शहबाज शरीफ के साथ भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी फोन पर बात की। उन्होंने आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ प्रतिबद्धता दोहराई, लेकिन दोनों देशों से अपील की कि वे बातचीत कर तनाव को कम करें और शांति बनाए रखें।

पढ़ें :- जितने साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, जवाहरलाल नेहरू जी उतने साल देश के लिए जेल में रहे: प्रियंका गांधी
Advertisement