Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर Imran Sarkar ने कही ऐसी बात, मजाक उड़ा रहे हैं लोग

Pakistan: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर Imran Sarkar ने कही ऐसी बात, मजाक उड़ा रहे हैं लोग

By अनूप कुमार 
Updated Date

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर इमरान खान सरकार की लोग जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। पाकिस्तान में एक दिन में पेट्रोल-डीजल कीमतों में 4 से 9 रुपए का इजाफा कर दिया है। इस समय पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 127 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है। अचानक बढ़ी कीमतों के लेकर लेकिन इमरान खान सरकार अजीबो-गरीब तर्क दे रही है। इमरान सरकार ने पहले ही 15 सितंबर को पेट्रोलियम की कीमतों में 5 से 6 रुपए का इजाफा किया था।

पढ़ें :- PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachand' : नेपाल के PM पुष्पकमल, कहा - ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरी सरकार शक्ति परीक्षण में सफल रहेगी

खबरों के अनुसार, पाकिस्तान वित्त मंत्री शौकत तारिन ने कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें इस क्षेत्र के दूसरे देशों जैसे भारत और बांग्लादेश से कम हैं।

खबरों के अनुसार,शौकत तारिन ने कहा कि दुनिया में सिर्फ 16 देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें कम हैं। ये सभी देश तेल उत्पादक हैं। उनका अपना तेल है। हमारे यहां इस क्षेत्र में और दुनिया में सबसे ज्यादा सस्ता तेल है। इससे ज्यादा सस्ता कैसे मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार पेट्रोल के दाम घटाती है तो उसे घाटा अपनी जेब से पूरा करना होगा। पेट्रोलियम पर लगने वाले कर को 2018 के 30 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 2 से 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

Advertisement