Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan: गंभीर बीमारी Amyloidosis से जूझ रहे Pervez Musharraf चाहते हैं वतन लौटना, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज

Pakistan: गंभीर बीमारी Amyloidosis से जूझ रहे Pervez Musharraf चाहते हैं वतन लौटना, दुबई के अस्पताल में चल रहा इलाज

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan : पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ इन दिनों पाकिस्तान की राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए है। जनरल परवेज मुशर्रफ इन दिनों गंभीर बीमारी एमाइलॉयडोसिस से जूझ रहे हैं। उनका दुबई में इलाज चल रहा है। खबरों के अनुसार,अब उनके ठीक होने की संभावना खत्म हो गई है।जनरल परवेज मुशर्रफ की अंतिम इच्छा वतन वापसी की है। मुशर्रफ के परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें पाकिस्तान आने की अनुमति दी जाए।स बीच मुशर्रफ के सबसे बड़े राजनीतिक दुश्मन और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा है कि उन्हें पूर्व तानाशाह से कोई निजी दुश्मनी नहीं है। उन्होंने मुशर्रफ के पाकिस्तान लौटने की अनुमति देने की अपील की। मुशर्रफ गिरफ्तारी के डर से साल 2016 से ही दुबई में रह रहे हैं।

पढ़ें :- PM Pushpa Kamal Dahal 'Prachand' : नेपाल के PM पुष्पकमल, कहा - ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरी सरकार शक्ति परीक्षण में सफल रहेगी

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ की हालत गंभीर है. अब उनके ठीक होने की संभावना खत्म हो गई है। मुशर्रफ की अंतिम इच्‍छा है कि उनका अंतिम समय पाकिस्तान में गुजरे। इस बीच सेना ने भी ऐलान कर दिया है कि मुशर्रफ की अंतिम इच्छा को देखते हुए पाकिस्तान लाया जाएगा।

पढ़ें :- Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ हिंसा , भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घर के अंदर रहने की दी सलाह

 

 

 

 

पढ़ें :- Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी
Advertisement