Pakistan Serial Blast: भारत के साथ तनाव के बीच पाकिस्तान का लाहौर शहर धमाकों से दहल उठा है। खबर है कि लाहौर में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं। ये सीरियल धमाके वाल्टन एयरपोर्ट के पास करीब 35-40 मिनट तक हुए। जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। फिलहाल, इन धमाकों में किसी के हताहत होने की जानाकारी नहीं मिली है।
पढ़ें :- भाजपा की आंधी को हितेंद्र ठाकुर ने रोका, BVA ने 71 सीटों पर जीत के साथ प्रचंड बहुमत हासिल कर फतह किया किला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाहौर में धमाके एक इमारत के सामने हुए। जिसके बाद बिल्डिंग के ऊपर धुआं उठता दिखाई दिया। लाहौर का गुलबर्ग इलाका और वाल्टन एयरपोर्ट के पास नसीहाबाद और गोपालनगर भी धमाके का शिकार हुआ है। इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी का माहौल है। इन धमाकों के बाद इलाके में तुरंत इमरजेंसी सायरन बजने लगा और लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए। ये धमाके भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद हुए हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो धमाके के चश्मदीद का दावा है कि ये धमाके मिसाइल हमलों से किया गया है। इस दौरान दो से तीन धमाके हुए हैं। खबरों के मुताबिक धमाको के बाद वाल्टन एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। जिससे कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान में ये दूसरा बड़ा हमला माना जा रहा है। सामने आयी तस्वीरों से लग रहा है कि इमारतों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। हालांकि, किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि प्रसारक जियो टीवी और रॉयटर्स के एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक विस्फोट सुना गया। यह विस्फोट देश में कई स्थानों पर भारतीय हमलों और परमाणु हथियार संपन्न पड़ोसियों के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंकाओं के एक दिन बाद हुआ है। विस्फोट के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।