Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने चौथे टी20आई में जलील करके हराया, मेजबान ने सीरीज पर भी जमाया कब्जा

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने चौथे टी20आई में जलील करके हराया, मेजबान ने सीरीज पर भी जमाया कब्जा

By Abhimanyu 
Updated Date

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज से बाहर होने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन जारी है। इस आईसीसी टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद सलमान आगा की अगुवाई में टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां पर पाकिस्तान टीम को मेजबान के खिलाफ चौथे टी20आई में 115 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है।

पढ़ें :- Porn Network Exposed : नोएडा के कपल ने देसी पोर्न बनाकर की 22 करोड़ रुपये की अवैध कमाई, ईडी की रेड में खुला खेल

बे ओवल, माउंट माउंगानुई में रविवार को खेले गए पांच मैचों की टी20आई सीरीज के चौथे मैच में टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस पारी में टिम सीफर्ट के 44 रन, फिन एलन के 50 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल के नाबाद 46 रनों का योगदान शामिल रहा। हारिस रौफ़ को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। लेकिन बाकी पाक गेदबाजों की जमकर धुनाई हुई।

दूसरी पारी में 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआत से दबाव में दिखी। टीम का कोई भी बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों का टिककर सामना नहीं कर सका। जिसके चलते पूरी टीम 16.2 ओवर खेलकर 105 रनों पर ढेर हो गयी। टीम के लिए अब्दुल समद ने 44 रनों की जुझारू पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफ़ी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। फिन एलन को अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट और दूसरे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद तीसरे मैच में पाकिस्तान ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, अब चौथे मैच को 115 रनों से जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज का आखिरी मैच 26 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

पढ़ें :- Viral Video- शर्मनाक! रतलाम में गर्भवती महिला को अस्पताल ने लौटाया, ठेले पर डिलीवरी से नवजात की मौत
Advertisement