नई दिल्ली। पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) अपने ही पश्तून नागरिकों पर हवाई हमले कर बच्चे-महिला समेत 30 नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Province) के तिराह घाटी स्थित मत्रे दारा गांव पर रात करीब 2 बजे पाकिस्तानी वायुसेना (Pakistan Air Force) ने JF-17 लड़ाकू विमानों से कम से कम 8 LS-6 बम (LS-6 Bomb) गिराए, जिसमें 30 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई है।
पढ़ें :- पाकिस्तानी सुरक्षा बलों का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बड़ा ऑपरेशन, TTP के आठ आतंकी मारे और पांच हुए घायल
बताया जा रहा है कि मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है और जगह-जगह लाशें बिछी पड़ी हैं। ये घटना क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) की कथित ‘आतंकवाद विरोधी’ (Anti-Terrorism) कार्रवाई के नाम पर हो रही बर्बरता का एक और उदाहरण है।