Pakistani Cricketer in IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और इसका 16वां सीजन 22 मार्च से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को छोड़कर अन्य देशों के खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे, क्योंकि 2008 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते रिश्तों के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें आईपीएल के पहले सीजन और इस टूर्नामेंट के तर्ज पर शुरू हुए पीएसएल में खेलने का मौका मिला था।
पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह
दरअसल, आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदा गया था, लेकिन इनमें से 7 खिलाड़ी ही साल 2016 से शुरू हुए पीएसएल में खेल पाए। इनमें शाहिद आफरीदी, सोहैल तनवीर, शोएब मलिक, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, उमर गुल और मोहम्मद हफीज का नाम शामिल रहा। आईपीएल के पहले सीजन में केकेआर की ओर से सलमान बट, शोएब अख्तर, मोहम्मद हफीज और उमर गुल खेले थे। राजस्थान टीम से कामरान अकमल, यूनुस खान, सोहेल तनवीर खेले थे। दिल्ली डेयरडेविल्स ने मोहम्मद आसिफ और शोएब मलिक को मौका दिया था। इसके अलावा डेक्कन चार्जर्स से शाहिद आफरीदी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में मिस्बाह उल हक खेले थे।
दूसरी तरफ पीएसएल में शाहिद आफरीदी पेशावर, कराची, मुल्तान, क्वैटा की टीम से खेल चुके हैं, जबकि सोहेल तनवीर कराची, मुल्तान, क्वैटा और लाहौर की टीम से खेले हैं। शोएब मलिक कराची, मुल्तान और पेशावर के लिए खेलते रहे हैं। मिस्बाह उल हक और कामरान अकमल पेशावर जाल्मी के लिए खेल चुके हैं। उमर गुल ने मुल्तान और क्वैटा से खेला है।मोहम्मद हफीज ने लाहौर कलंदर्स के लिए खेला है।