नई दिल्ली। पाकिस्तान के मशहूर गायक (Famous Pakistani Singer) राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) को दुबई एयरपोर्ट (Dubai Airport) से हिरासत में ले लिया गया है। जियो टीवी (Geo TV) के हवाले से ये बात सामने आ रही है कि पुलिस स्टेशन से राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) से कई घंटों से पूछताछ चल रही है। जानकारी बताती है कि राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) के पूर्व मैनेजर और मशहूर शोबिज प्रमोटर सलमान अहमद (Former manager and famous showbiz promoter Salman Ahmed) ने दुबई में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
सूत्रों ने बताया कि गायक को फिलहाल ऑफिशियली तौर पर गिरफ्तार नहीं किया गया है। राहत अपने सिंगिंग शोज के लिए दुबई पहुंचे थे। इस साल जनवरी में, संघीय जांच एजेंसी (FIA) ने मशहूर गायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और टैक्स चोरी की जांच शुरू की थी, जब ये पता चला था कि सिंगर ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय सिंगिंग शोज (International Singing Shows) के लिए 12 सालों में लगभग 8 बिलियन रुपये कमाए हैं।