Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मां विंध्यवासनी मंदिर के पंडा ने पूजा के नाम पर होटल में बुलाकर महिला से छेड़छाड़, FIR दर्ज

मां विंध्यवासनी मंदिर के पंडा ने पूजा के नाम पर होटल में बुलाकर महिला से छेड़छाड़, FIR दर्ज

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासनी मंदिर (Maa Vindhyavasni temple) में दर्शन-पूजन के लिए पुरोहित (पंडा) पर महिला ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। आरोप है कि पंडा राज मिश्रा (Panda Raj Mishra) ने महिला श्रद्धालु को पूजा कराने के नाम पर होटल में बुलाया।

पढ़ें :- लखनऊ में सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुजीबुर्रहमान उर्फ बबलू ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

महिला को पूजा करने के लिए कमरे में ले गया और छेड़छाड़ करने लगा। महिला श्रद्धालु के परिवार वालों की शिकायत पर विंध्याचल थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। दरअसल, यूपी के अलीगढ़ जिले से एक परिवार मां विंध्यवासनी मंदिर मां (Maa Vindhyavasni temple) के दर्शन करने आया था।

महिला के परिवार वालों का आरोप है कि पंडा राज मिश्रा (Panda Raj Mishra) ने अलग पूजा करने की बात कही। पीड़ित परिवार ने कोतवाली में आरोपी पंडा राज मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि वह अलीगढ़ से बहू-बेटे और पत्नी के साथ यहां आए हैं।

विंध्याचल में तीनों मंदिरों में दर्शन के बाद वह पूर्व परिचित तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा (Panda Raj Mishra) के होटल पहुंचे। वहां राज मिश्रा ने पूजा करवाने की बात कही।  पंडा महिला को होटल के कमरे में लगाया और छेड़छाड़ करने लगा।

पीड़ित परिवार ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय थाने में की। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकांत प्रजापति ने कहा कि परिवार ने पंडा राज मिश्रा (Panda Raj Mishra) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- Novak Djokovic ने ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किया सनसनीखेज दावा; बोले- मेलबर्न में मुझे दिया गया था जहर
Advertisement