Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Paneer Pudding Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें पनीर पुडिंग की रेसिपी

Paneer Pudding Recipe: कुछ मीठा खाने का कर रहा है मन, तो ट्राई करें पनीर पुडिंग की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर खाना खाने के बाद या फिर ऐसे ही कुछ मीठा खाने की क्रविंग होती रहती है तो आज हम आपके लिए पनीर पुडिंग की रेसिपी लेकर आये है। जिसे खाकर आप अपनी क्रेविंग को शांत कर सकते है साथ ही घर आये मेहमानों को भी सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

पनीर पुडिंग बनाने के लिए सामग्री:

ताज़ा पनीर – 200 ग्राम (क्यूब्स में या कद्दूकस किया हुआ)

गर्म दूध – 500 मिलीलीटर

चीनी – 100 ग्राम (स्वादानुसार)

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

कॉर्नस्टार्च – 1 बड़ा चम्मच

केसर – कुछ धागे (गर्म दूध में भिगोएँ)

कार्डमम पाउडर – ½ छोटा चम्मच

वनीला एक्सट्रैक्ट – ½ छोटा चम्मच (वैकल्पिक)

कटे हुए बादाम/काजू – 2 बड़े चम्मच (गार्निश के लिए)

पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...

बेकिंग डिश को ग्रीस करने के लिए थोड़ा मक्खन

पनीर पुडिंग बनाने का तरीका

1. मिश्रण तैयार करें:

ब्लेंडर में पनीर, गर्म दूध, चीनी और कॉर्नस्टार्च डालें और अच्छी तरह एक स्मूद मिश्रण तैयार करें।

इसमें केसर, कार्डमम पाउडर और वनीला एक्सट्रैक्ट भी मिला दें।

2. बेकिंग:

पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना

ओवन को 180°C पर प्रीहीट करें।

ग्रीस की हुई बेकिंग डिश या छोटे रेमेकिन्स में मिश्रण डालें।

ओवन में 30-40 मिनट तक बेक करें जब तक पुडिंग सेट न हो जाए। (स्टीमर में पकाने पर लगभग 35-40 मिनट का समय लगेगा।)

3. परोसने की तैयारी:

पुडिंग को ओवन से निकालकर कमरे के तापमान पर ठंडा होने दें।

कटे मेवे ऊपर से छिड़कें और ठंडा या हल्के गर्म सर्व करें।

पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
Advertisement