Last farewell to Pankaj Udhas: मशहूर गायक पंकज उधास का बीते दिन निधन हो गया जिसके चलते बॉलीवुड ही नहीं देश को एक बड़ा झटका लगा. वहीं मुंबई के वरली स्थित हिंदू श्मशान भूमि में पंकज उधास को गार्ड ऑनर गया. पंकज उधास के अंतिम दर्शन के लिए कई सेलेबस पहुंचे. उनकी बेटी रिवा और नायब काफी इमोशनल हो गईं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
पंकज उधास की अंतिम यात्रा में फैमिली एक-दूसरे को संभालते हुए नजर आई. पंकज उधास की बेटियों ने मां का हाथ थामकर उनका ढाढस बढ़ाया. सभी आंखों में आंसू समेटे एक-दूसरे की हिम्मत बढ़ाते दिखे.
गजल गायक पंकज उधास का अंतिम संस्कार वरली के हिंदू श्मशान घाट पर होगा. पंकज उधास के पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गयी.