Sachin Khilari Paralympic Update: पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में आज यानी 7वें दिन भी भारत के पैराएथलीटों का शानदार जारी है। इसी कड़ी में सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की शॉट पुट एफ46 इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसी के साथ मौजूदा एडिशन में भारत के कुल मेडल की संख्या 21 हो गयी है।
पढ़ें :- भारत पर टैरिफ लगाने पर राष्ट्रपति टंप का अमेरिका के संसद में शुरू हुआ विरोध, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया प्रस्ताव
भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने बुधवार को शॉट पुट एफ46 स्पर्धा में 16.32 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ पैरालंपिक सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 34 वर्षीय खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो हासिल किया और 16.30 मीटर के अपने पहले एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया, जो उन्होंने मई में जापान में विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर बनाया था।
इस इवेंट में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के थ्रो के साथ अपने टोक्यो पैरालंपिक गोल्ड मेडल डिफेंड किया। क्रोएशिया के लुका बकोविक ने 16.27 मीटर के साथ ब्रांज मेडल जीता है। बता दें कि पेरिस पैरालंपिक 2024 के छठे दिन तक भारत ने 20 मेडल अपने नाम कर लिए थे, उनमें 3 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। अब सातवें दिन एक और सिल्वर के आने से मेडल की कुल संख्या 21 हो गयी है।